मध्य प्रदेशराज्य
तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी का उपयोग करने वाले 28 व्यक्तियों पर 1900 रूपये का जुर्माना किया

मुरैना
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार कलेक्टर अनुराग वर्मा मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय मुरैना में तम्बाकू, गुटखा, बीड़ी का उपयोग करने वाले, थूकने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाही कर 1 हजार 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया।
जिला तम्बाकू नियंत्रण समिति के नोडल आॅफीसर डाॅ. संजय शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 28 पर 1 हजार 900 रूपये का जुर्माना वसूल किया है। इस कार्रवाही में महिला काउन्सलर दीपा कौशल, मल्टी टास्क क्लर्क वर्कर देवेन्द्र सिंह, भूरे सिंह तोमर, राधे शर्मा, नवीन सिंह सिकरवार, बैजनाथ शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, दीपू सिकरवार, सिक्योरिटी गार्ड उपस्थित थे। आगे यह कार्रवाही पूरे जिले में सभी शासकीय, अशासकीय सार्वजनिक स्थानों एवं रेस्टोरेन्ट आदि में कार्रवाही की जायेगी। आमजन से निवेदन है कि वे सार्वजनिक स्थान पर तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा आदि का उपयोग न करें, साथ ही इन स्थानों पर थूंके नहीं, जिससे भविष्य में कोरोना संक्रमण को रोका जा सके।