मध्य प्रदेशराज्य
चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी के रूप में हुई तैनाती

भोपाल
विधानसभा उपचुनाव के दौरान ग्वालियर और बुरहानपुर जिले में इंजीनियरों और निरीक्षकों को चुनाव आयोग के निर्देश पर विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के पावर देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल अधिकारी बनाया गया है। ये अधिकारी विधानसभा उपचुनाव में विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में काम करेंगे और इन्हें विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के पावर भी दिए गए है। ग्वालियर और बुरहानपुर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों ने इन अधिकारियों की सूची विधि विभाग को भेजी थी। जिन अधिकारियों को विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के पावर दिए गए है उनमें ग्वालियर जिले में 19 अफसरों को यह जिम्मेदारी दी गई है।
इनमें जूनियर इंजीनियर एनपी उपाध्याय, सीपी उपाध्याय, श्याम सिंघल, सहकारी निरीक्षक बनवारीलाल गुप्ता, नरेश सागर, आनंद कुमार, भूपेंद्र पाल सिंह, रघुवर दयाल पचौरिया, अजय दुबे, सहायक आयुक्त सहकारिता आनंद कुमार, उपायुक्त सहकारिता भूपेंद्र सिंह, मंडी इंस्पेक्टर विवेक तिवारी, सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मंडी समिति जितेंद्र पवैया, विजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक सतीश कुमार गुप्ता, कराधान सहायक कृष्णकुमार, वाणिज्य कर निरीक्षक रवि शाक्य, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक फारुख अहमद खान, वाणिज्य कर निरीक्षक रामपाल त्रिपाठी, रामपाल त्रिपाठी, सोनू इंदौरिया को विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के पावर दिए गए है।