Home मनोरंजन ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ अमिताभ बच्चन ने शो से जुड़ी कुछ अनकही...

‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ अमिताभ बच्चन ने शो से जुड़ी कुछ अनकही बातें

55
0

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इस वक्त 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। 7 अगस्त दिन रविवार से शुरू होने वाले इस पॉप्युलर क्विज शो का सभी फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासतौर पर लोग इसमें जुड़े नए पड़ाव और नई धनराशि को लेकर बेहद एक्साइटेड भी हैं। आजादी के 75वें सालगिरह के मौके पर इस शो का पहले दिन कई नामी लोग हिस्सा बनेंगे और हॉट सीट पर बैठेंगे। लेकिन उसके पहले 22 साल से इस शो का हिस्सा रहे सदी के महानायक ने शो से जुड़े कई ऐसे किस्सों को साझा किया है, जो हैरान करने वाले हैं। आइए बताते हैं।

अमिताभ बच्चन  ने 'इंडियन एक्सप्रेस' को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने उनके कई सवालों के चौंकाने वाले जवाब दिए। जब उनसे पूछा गया कि वह हर साल इस शो को होस्ट करते है। लेकिन ऐसा क्या है, जो ये शो उनको खींच लाता है, तो इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं, 'वो लोग जो यहां सेट पर आते हैं। वो वही हैं, जिनके लिए मैं वापस आता हूं। जब मैं स्टेज पर आता हूं तो वो जिस तरह से वो मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट्स का हौसला अफजाई करते हैं। वो मुझे इस शो में आने को मजबूर करता है। इसलिए मैं सीजन दर सीजन इसका हिस्सा बनता हूं।'

सेट पर ऐसी हो जाती है बिग बी की हालत
इसके बाद शो के लिए अपनी तैयारी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि वह हर बार कैसे घबरा जाते हैं। उन्होंने सेट पर मौजूद दर्शकों के होने का महत्व बताया। कहा कि कैसे उन लोगों की एनर्जी उन्हें शूटिंग के साथ आगे बढ़ने में मदद करती है। वह कहते हैं, 'फीलिंग एकदम भयंकर होती है। जब मैं सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ और पैर कांपने लगते हैं। मैं हैरानी में पड़ जाता हूं कि मैं ये कर भी पाऊंगा या नहीं। यह कैसे होगा? हर रोज मैं डरता हूं। सोचता हूं कि मैं खुद को इसके लिए कैसे तैयार करूंगा। हालांकि जब मैं दर्शकों को देखता हूं तो मैं मोटिवेटेड फील करता हूं। जब कभी भी मैं सेट पर आता हू तो सबसे पहले मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। क्योंकि उनकी वजह से ही मैं यहां हूं। जिस तरह से वह अपना प्यार और दिलचस्पी दिखाते हैं शो के लिए, वह हमें इसको आगे ले जाने के लिए मोटिवेटे करते हैं।'

'KBC लोगों को साथ लाने का काम करता है'
अमिताभ बच्चन आगे 'कौन बनेगा करोड़पति' के टीम को भी थैंक्यू कहते हैं क्योंकि यह शो लोगों को साथ ले आता है। 'यह सबका प्रयास ही है जहां सभी साथ आ रहे हैं। यह शो एक सामान्य सी वजह से लोगों को साथ लाता है। मुझे बस ये लगता है इस मॉडर्न वर्ल्ड में जहां सभी डायवर्स डायरेक्शन में जा रहे हैं, अलग लाइफ जी रहे हैं। वहां यह शो सभी को साथ लाता है।'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here