कोरोना संकट की वजह से अब तक नहीं खुले स्कूल, 5वीं-8वीं क्लास इस बार बोर्ड नहीं स्टूडेंट्स को मिलेगा जनरल प्रमोशन

भोपाल
कोरोना के संक्रमण की रफ्तार अभी भले धीमी हुई हो लेकिन विशेषज्ञ दूसरी लहर आने का अंदेशा जता रहे हैं। कोरोना संकट की वजह से अब तक इस सत्र में स्कूल नहीं खुल पाए हैं। ऐसे में 5वीं व 8वीं का बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा कराना संभव नहीं है। इस साल भी बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा।
स्कूल शिक्षा विभाग ने पिछले साल फिर से 5वीं व 8वीं में बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा आयोजित कराने का निर्णय लिया था। कुछ विषयों की परीक्षा हुई, लेकिन लॉकडाउन के कारण शेष विषयों की परीक्षाएं निरस्त कर उन विषयों में बच्चों को जनरल प्रमोशन दिया गया। अब ऐसे में इस बार न तो स्कूल खुल पाए हैं और न ही परीक्षा की कोई तैयारी हो पाई है। इस संबंध में विभाग की अभी तक कोई तैयारी भी नहीं है। पिछले साल अब तक ब्लू प्रिंट भी अपलोड कर दिए गए थे और माड्यूल प्रश्नपत्र भी तैयार कर लिए गए थे। हालांकि बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा कराने के पीछे विभाग की मंशा यह थी कि विद्यार्थी सही तरीके से पढ़ाई किए बिना उच्च कक्षाओं में न पहुंचे।