मध्य प्रदेशराज्य
कोरोना: प्रदेश भर में राहत, राजधानी सबसे ज्यादा संक्रमित

भोपाल
कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में जांचे गए 26191 सेंपल में 2.69 फीसदी (707)पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटों में आगर-मालवा और बुरहानपुर में कोई भी नया मरीज नहीं मिला। जबकि 44 जिले ऐसे हैं जहां 20 से भी कम नए मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल प्रदेश का सबसे संक्रमित शहर है। यहां 24 घंटों में यहां 179 नए केस जबकि इंदौर में महज 52 नए पॉजिटिव मिले हैं। ग्वालियर में 48, रीवा में 39, जबलपुर में 34, सागर में 23, रतलाम में 18, खरगोन, सतना में 14-14, शाजापुर में 13, डिंडोरी, हरदा में 12-12, बैतूल, सीधी, टीकमगढ़, उज्जैन, विदिशा में 11-11, बड़वानी, सीहोर में 10-10, बालाघाट, देवास, होशंगाबाद, रायसेन, राजगढ़ में 9-9, अनूपपुर, भिंड, छतरपुर, मुरैना, उमरिया में 8-8, झाबुआ, सिंगरौली में 7-7, धार, मंदसौर, शहडोल, शिवपुरी में 6-6, छिंदवाड़ा, दतिया, कटनी, नरसिंहपुर, निवाड़ी, श्योपुर में 5-5, दमोह, गुना में 4-4, अशोकनगर, मंडला में 3-3, अलीराजपुर, सिवनी में 2-2, खंडवा, नीमच, पन्ना में एक-एक मरीज मिला है।