Home Uncategorized केक काटने से अच्छा एक पेड़ लगाए श्रीधर सिंह ने किया पौधारोपण,...

केक काटने से अच्छा एक पेड़ लगाए श्रीधर सिंह ने किया पौधारोपण, पर्यावरण बचाने का लिया संकल्प

64
0

कोटर तहसील क्षेत्र ग्राम पंचायत अबेर के श्रीधर सिंह गुड्डा ने जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को ग्रह ग्राम अबेर में मां अष्टभुजी मंदिर परिसर में पौधारोपण किया। इनके द्वारा विगत 6 वर्षों से लगातार प्रति वर्ष एक सौ पौधे लगाये जाते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि अब वक्त आ गया है, जब आम आदमी को प्राकृतिक के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मा लेना होगा। लोगों को जन्मदिन, पुण्य तिथि और प्रियजनों की  स्मृति में पौधारोपण करना चाहिए, पौधा उपहार स्वरूप देने चाहिए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी के अंदर भी श्रम के प्रति निष्ठा की भावना जागृत होगी और संस्कार जन्म लेंगे। साथ ही लगाये हुए पौधों की देखभाल और समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नहीं हो सकता। इस अवसर पर चक्रधर सिंह, कृष्णा सिंह, सत्येंद्र सिंह, पवन दहिया, अमन द्विवेदी, अंकित सिंह, रवि सिंह, आल्हा बसोर, अरुण सिंह, शिव प्रताप सिंह, सागर गुप्ता, ज्वाला यादव इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here