Home खेल केकेआर ने चंद्रकांत पंडित को बनाया नए मुख्य कोच

केकेआर ने चंद्रकांत पंडित को बनाया नए मुख्य कोच

70
0

नई दिल्ली

शाहरुख खान के सह-स्वामित्व वाली आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार (17 अगस्त) को अपने नए मुख्य कोच की घोषणा कर दी है.  बता दें कि केकेआर ने घोषणा की कि चंद्रकांत पंडित अपने नए मुख्य कोच बनाया है.

चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन हैं ये चंद्रकांत पंडित.  पंडित एक सफल कोच हैं, जिन्होंने विभिन्न टीमों के साथ कई रणजी खिताब जीते हैं. इस साल उन्होंने मध्य प्रदेश को अपना पहला रणजी खिताब भी दिलाया . केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने घोषणा करते हुए कहा, "हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं.

आगे उन्होंने कहा वे जो करते हैं उसके प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उसका ट्रैक रिकॉर्ड सभी के सामने है.  हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी को लेकर उत्साहित हैं, जो रोमांचक होने का वादा करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here