मनोरंजन
कृष्णा श्रॉफ दो महीने रोज के रूटीन वर्कआउट पर

बॉलिवुड ऐक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ भी काफी फिटनेस फ्रीक हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने वर्कआउट वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं। पिछले दो महीने से वह अपने रोज के वर्कआउट रूटीन से दूर थीं लेकिन अब कृष्णा खुश हैं क्योंकि वह जिम में लौट आई हैं।
अपना वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, 'दो महीने, इतने लंबे समय से अपनी फेवरिट जगह से दूर थी। वापस आकर बेहद खुश हूं।' अगले पोस्ट में वह वर्कआउट के बाद अपने pet दोस्त के साथ टाइम बिताती नजर आ रही हैं।
इससे पहले कृष्णा ने स्टाइलिश बिकीनी पिक्चर्स शेयर की थीं जिनमें वह शीशे के सामने खड़ी दिख रही थीं। उन्होंने लिखा था, 'जिम से दूर हुए करीब दो महीने हो गए लेकिन फिर भी अच्छा लग रहा है। कन्सिस्टेंसी को थैंक्स।' उन्होंने आगे लिखा था कि खाने की बढ़ोतरी सही जगह लग रही है।
इस बीच पिछले हफ्ते टाइगर की बहन ने अपना बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था। सोशल मीडिया पर उनके दोस्तों, परिवार के सदस्यों, फैंस और टाइगर की खास दोस्त दिशा पाटनी ने भी उन्हें विश किया था।