मनोरंजन
कपिल शर्मा के कॉमिडी शो का हिस्सा बनने सुरेश रैना

सुरेश रैना हाल ही वाइफ प्रियंका रैना के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में बतौर मेहमान शामिल हुए। यहां उन्होंने कपिल के साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती की और अपनी लाइफ व क्रिकेट करियर से जुड़े कई मजेदार किस्से भी शेयर किए। इस एपिसोड को वीकेंड पर टेलिकास्ट किया जाएगा, लेकिन सुरेश रैना ने शो के कुछ बेस्ट पलों की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैन्स को खुश कर दिया। (Photos: Twitter@ImRaina)
सुरेश रैना ने तस्वीरें शेयर कर ट्विटर पर लिखा, 'कितना जबरदस्त शो रहा है। कपिल शर्मा तुम हमेशा ही एक बढ़िया होस्ट रहे हो। पूरी टीम और क्रू ने मिलकर इस शूट को और भी मजेदार बना दिया। हमें अपने शो में बुलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।'
सुरेश रैना और प्रियंका कपिल शर्मा की बेटी अनायरा के लिए कुछ गिफ्ट भी ले गए थे। इस जेस्चर से कपिल बेहद खुश हो गए।
कपिल ने सुरेश रैना को थैंक्यू कहते हुए ट्वीट किया, 'पाजी लव यू। यहां आने और प्रियंका भाभी को साथ लाने के लिए थैंक्यू और हां मेरी बेबी के लिए इतने प्यारे गिफ्ट्स लाने के लिए भी थैंक्यू।'
इसी वीकेंड कपिल के शो में 'लक्ष्मी बम' की टीम भी नजर आएगी। मेकर्स ने इसका भी प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी कपिल के शो में पहुंचते हैं और खूब मस्ती-मजाक करते हैं। अक्षय हमेशा की तरह कपिल और उनकी पूरी टीम की खिंचाई करते हैं।