मध्य प्रदेशराज्य
उपचुनाव : शांतिपूर्ण हो मतदान इसलिए 48 घंटे के लिए बंद रहेंगे शराब की दुकान

उज्जैन
मध्य प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव को शांतिपर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. इसके साथ ही उज्जैन ने जिला प्रशासन ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए उज्जैन जिले की तीनों तहसीलों की शराब की आठ दुकानों को 48 घंटे के लिए बंद करने का निर्णय लिया है.
साथ ही, 10 नवंबर को (मतगणना) के दिन भी ये दुकान बंद रहेंगी. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले की फतेहाबाद, पंथपिपलई, तराना तहसील की पाट, बड़नगर की आंजनाखेड़ी, आमला, बड़गारा, जस्साखेड़ी और लोहारिया स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकानें उपचुनाव वाले जिले इन्दौर, आगर और धार की सीमा से तीन किलोमीटर क्षेत्र पर हैं. यहां की शराब दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर उप चुनाव के लिए मतदान होना है. इसके लिए वोटिंग तीन नवंबर को एक चरण में सभी जगहों पर होगी. मध्य प्रदेश में होने जा रहा यह उपचुनाव प्रदेश में सत्ता परिवर्तन भी कर सकता है, क्योंकि यह चुनाव भाजपा या फिर कांग्रेस की जीत- हार का समीकरण बदल कर रख देगा. यही कारण है कि कमलनाथ इस चुनाव को जीतकर दोबारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठना चाहते हैं. वहीं शिवराज सिंह कोई ऐसी कमी नहीं छोड़ना चाहते, जिससे कि उनके हाथ से सीएम की कुर्सी दोबारा निकल जाए.
यही कारण है कि मध्य प्रदेश के उपचुनावों में दोनों पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे कर रही हैं. साथ दोनों पार्टियों ने चुनाव प्रचार के लिए दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है. अब 10 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाणों के बाद ही पता चल पाएगा कि मध्य प्रदेश में शिवराज की कुर्सी बची रहेगी या फिर कमलनाथ की वापसी होगी.