Home मध्य प्रदेश उज्जैन में माँ दो बेटियां के साथ झूली फंदे पर, ढाई साल...

उज्जैन में माँ दो बेटियां के साथ झूली फंदे पर, ढाई साल की बच्ची की हालत गंभीर, माँ और 6 साल की बेटी की मौत

73
0

उज्जैन

उज्जैन जिले के तराना में दिलदहालने वाला मामला सामने आया है। यहां नाचन बोर चौराहे पर रहने वाले किराना व्यापारी सुनील परमार की पत्नी और उनकी दो बेटियां फंदे पर लटकी मिली हैं।

हादसे में 6 साल की बेटी हंसिका, 28 साल की पत्नी गायत्री की मौत हो गई है। जबकि ढाई साल की प्रियांशी की सांसें चल रही थीं, जिसे तत्काल प्रारंभिक इलाज के बाद रात में ही उज्जैन जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार घटना देर रात की है। पति घर के सामने ही अपनी किराने की दुकान पर था। सामान समेटकर जब वह घर आया और पत्नी को खोजते हुए पहली मंजिल पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। पत्नी और दोनों बेटियां फंदे पर लटकी थीं। यह देख तत्काल उसने सबसे पहले ढाई साल की बेटी का फंदा काटा। इसके बाद पत्नी और बड़ी बेटी को नीचे उतारा।

पति की सूचना पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को तराना अस्पताल लेकर गईं। यहां पत्नी और बड़ी बेटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ढाई साल की बच्ची की सांसें चलने पर उसे उज्जैन रेफर कर दिया। अब तक घटना का कारण अज्ञात है। प्रारंभिक पड़ताल में मामला सुसाइड का लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here