Home व्यापार इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न, अडानी ग्रुप की इन 3 कंपनियों के...

इसे कहते हैं छप्परफाड़ रिटर्न, अडानी ग्रुप की इन 3 कंपनियों के शेयरों ने करीब 4 गुना कर दिया पैसा

53
0

नई दिल्ली
अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर पिछले एक साल में सबसे बड़े मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। इस अवधि में निवेशकों का पैसा करीब-करीब चार गुना हो गया है। अडानी पावर जहां 52 वीक के लो 70.35 रुपये से करीब 5 गुना उछलकर 354 के उच्च स्तर को छू चुका है तो वहीं, अडानी गैस  843.00 के लो से 3,389 रुपये और अडानी ट्रांसमिशन  894.00 से 3548 रुपये के हाई को छू चुका है।

एक साल में लो से करीब 5 गुना रिटर्न
अडानी पावर गुरुवार को 347.25 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 284.76 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एक हफ्ते में अडानी पावर के शेयर की कीमत 6.38% बढ़ी और पिछले एक महीने में इसमें बढ़त रही 30.88% , जबकि पिछले 3 महीने में इसने 28.59% का रिटर्न दिया।  तीन साल में 457% और 5 साल में 941% का रिटर्न देकर अडानी पावर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

अडानी गैस ने दिया 3 साल में 2076% का छप्परफाड़ मुनाफा
अडानी गैस गुरुवार को एनएई पर 3349.65 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में अडानी गैस के शेयर की कीमत 11.44% बढ़ी। वहीं अडानी गैस के शेयर की कीमत एक महीने में करीब 40% और 3 महीने में करीब 36% बढ़ी। अगर 1 साल की बात करें तो इसने 270.97% का रिटर्न दिया है और 3 साल में 2076% का छप्परफाड़ मुनाफा कमवाया है।  Adani Transmission के शेयर गुरुवार को 3530.45 रुपये पर बंद हुए। एक हफ्ते में जहां अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 17% उछल गई वहीं, 1 महीने में 45% बढ़ी। जबकि, 3 महीने में अडानी ट्रांसमिशन शेयर की कीमत 26% उछली। अगर 3 साल के प्रदर्शन को देखें तो इसने इस अवधि में 1608% और 5 साल में 2751% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here