Home मनोरंजन अहमदाबाद में सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक आर्यन

अहमदाबाद में सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग शुरू करेंगे कार्तिक आर्यन

89
0

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग अहमदाबाद में शुरू कर सकते हैं। कार्तिक आर्यन सत्यप्रेम की कथा की शूटिंग को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। चर्चा है कि कार्तिक इस फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग गुजरात के अहमदाबाद के आसपास और बाहरी इलाकों में करेंगे। इस फिल्म की कहानी गुजरात के हिसाब से सेट किया गई है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।इससे पहले दोनों की जोड़ी को अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 में देखा गया था। समीर विद्वांस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्यप्रेम तो कियारा का नाम कथा है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here