Home व्यापार अगस्त महीने 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, ऑनलाइन बैंकिंग का करे इस्तेमाल

अगस्त महीने 18 दिन बैंक रहेंगे बंद, ऑनलाइन बैंकिंग का करे इस्तेमाल

86
0

   नई दिल्ली

अगस्त (August) का महीना शुरू हो गया है. ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो ये खबर आपके लिए है. घर से निकलने से एक बार बैंक हॉलिडे की लिस्ट (Bank Holiday List) जरूर चेक कर लें, क्योंकि अगस्त में आधे से ज्यादा दिन बैंक बंद रहेंगे.

इस महीने 13 दिन ही खुलेंगे बैंक
अगस्त के महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इनमें रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), मुहर्रम (Muharram), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) और स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) शामिल हैं. आरबीआई के बैंक हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो अगस्त में महीने महज 13 दिन ही बैंकों में काम-काज होगा.

18 दिन नहीं होगा काम-काज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अगस्त में कई दिन बैंक के बंद होने का ऐलान अपनी सूची में किया है. इस महीने त्योहारों की छुट्टियों के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार के साप्ताहिक अवकाश को शामिल करें तो पूरे 18 दिन बैंकों में काम नहीं होगा.

ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
त्योहारी महीने में भले ही बैंक में आधे से ज्यादा दिन अवकाश रहेगा, लेकिन इस दौरान आप अपने बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन मोड (Online Banking) में पूरे कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस सभी दिन उपबल्ध रहेगी.

राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां
आपको बता दें कि राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. दरअसल, बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.

इस महीने इन तारीखों पर बैंक बंद
1 अगस्त: द्रुपका शे-जी  (सिक्किम में बैंक बंद)
7 अगस्त: पहला रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
8 अगस्त: मुहर्रम  (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)
9 अगस्त: मुहर्रम (अगरतला, अहमदाबाद, अइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, कानुपर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर और रांची में बैंक बंद)
11 अगस्त: रक्षाबंधन (सभी जगह अवकाश)
12 अगस्तः रक्षाबंधन (कानपुर-लखनऊ बैंक बंद)
13 अगस्त: दूसरा शनिवार  (साप्ताहिक अवकाश)
14 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: पारसी नववर्ष (मुंबई-नागपुर में बैंक बंद)
18 अगस्त: जन्माष्टमी (सभी जगह अवकाश)
19 अगस्तः जन्माष्टमी श्रवण वाद-8/कृष्ण जयंती (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, गटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद)
20 अगस्तः कृष्ण अष्ठमी (हैदराबाद)
21 अगस्त: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
27 अगस्तः चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
28 अगस्त: रविवार  (साप्ताहिक अवकाश)
29 अगस्तः श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
31 अगस्त: गणेश चतुर्थी (गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक में बैंक बंद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here